चीन से लौटे नौगांव के छात्र को कोरोनावायरस की आशंका; सागर मेडिकल कॉलेज भेजे गए सैंपल

चीन में एमबीबीएस कर रहे नौगांव के छात्र को कोरोनावायरस की आशंका के चलते शनिवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रबंधन ने छात्र को भर्ती करने के बाद रविवार को वायरस के संबंध में गाइड लाइन मंगवाई। सोमवार सुबह उसका सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज सागर भेजा गया। इसकी जांच रिपोर्ट पुणे से आएगी। बताया जा रहा है कि अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड से रविवार को छात्र अचानक गायब हो गया। सोमवार सुबह पुलिस ने उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र का कहना है कि वॉर्ड में गंदगी और बदबू की वजह से वह चला गया था। 


नौगांव में वीरेंद्र कॉलोनी का अभिषेक पुत्र गंगा प्रसाद राजपूत चीन में रहकर एमबीबीएस का कोर्स कर रहा है। अभिषेक चीन में कोरोनावायरस फैलने से पहले 14 जनवरी को नौगांव आ गया था। शुक्रवार को सर्दी-जुकाम होने पर उसे नौगांव के अस्पताल में लाया गया। यहां सर्दी-जुकाम की दवा देकर घर भेज दिया। लेकिन, शनिवार की शाम वह फिर डॉ. एनके गुप्ता के पास पहुंचा। यहां उसने कोरोनावायरस की आशंका जताई। इस पर डॉक्टर ने जांच के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। तब से वह जिला अस्पताल में भर्ती है।


डॉक्टर ने कहा- छात्र पूरी तरह स्वस्थ


डॉक्टर ने बताया कि छात्र के सैंपल महाराष्ट्र के पुणे भेजे जाएंगे। वहां की मेडिकल टीम वायरस की जांच करने के बाद सागर रिपोर्ट भेजेगी। हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. आरएस त्रिपाठी का कहना है कि अभिषेक पूरी तरह से स्वस्थ है। कोरोनावायरस के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। फिर भी निगरानी में रखा गया है।


सैंपल लेने की प्रक्रिया स्वाइन फ्लू जैसी
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोनावायरस के सैंपल लेने की प्रक्रिया स्वाइनफ्लू जैसी है। सुरक्षा की दृष्टि से युवक को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) पहनाई गई है। इसके साथ ही उसे एम 95 किट भी पहनाई गई।


Popular posts
सोमवार से सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी, बाकी सब बंद; उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी होगी
15 अप्रैल से प्रदेश में शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोलने के निर्देश दिए
दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र, पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी घर पहुंचे मिड डे मील
20 जमातियों के संपर्क में आए 1000 लोगों पर संक्रमण का खतरा, 300 होम क्वारेंटाइन, 700 की तलाश जारी